Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंबानी फैमिली ने लंदन में बसने से किया इनकार, इस वजह से खरीदा 300 एकड़ का हेरिटेज स्टोक पार्क

मुंबई: देश-दुनिया के सबसे मशहूर और रईस उद्योगपति घराने अंबानी ने लंदन में बसने या साल में कुछ समय गुजारने की खबरों पर विराम लगा दिया है। रिलायंस समूह ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह की खबरें आधारहीन और बेबुनियाद है।

कंपनी ने किया है हेरिटेज प्रॉपर्टी का अधिग्रहण

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने हाल ही में लंदन में स्टोक पार्क स्टेट को खरीदा है। इसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अंबानी परिवार लंदन में अपना आशियाना बना सकता है। रिलायंस ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि “एक अखबार में अंबानी परिवार के लंदन के स्टोक पार्क में आंशिक रूप से रहने की योजना के बारे में खबर आई है, जिसने सोशल मीडिया पर अनुचित और निराधार अटकलों को जन्म दिया है.” कंपनी ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अंबानी और उनके परिवार की लंदन या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में रहने या बसने की कोई योजना नहीं है.

300 एकड़ में फैली है स्टोक पार्क एस्टेट

रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग लिमिटेड ने हाल ही में स्टोक पार्क एस्टेट का अधिग्रहण किया है। 300 एकड़ की इस हेरिटेज प्रॉपर्टी को खरीदने का मकसद बताते हुए कहा कि इसको एक गोल्फिंग और स्पोर्टिंग रिसॉर्ट के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय नियमों और गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. यह अधिग्रहण तेजी से बढ़ते कंज्यूमर कारोबार को देखते हुए किया गया है। कंपनी के इस कदम से विश्व स्तर पर भारत की प्रसिद्ध आतिथ्य उद्योग का भी विस्तार होगा। गौरतलब है अंबानी परिवार 4,00,000 वर्ग फुट में फैले आलिशान और भव्य आवास एंटीलिया में रहता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट