Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिवाली की रात बदमाशों ने चुराया 1 किलो सोना 1.5 किलो चांदी के साथ ढाई लाख नकद, सीसीटीवी में हुए कैद

इंदौर: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन दवा कारोबारी के गोदाम में तिजोरी काटकर चोर 1 किलो सोना 1.5 किलो चांदी और ढाई लाख नकदी ले उड़े। कारोबारी के अनुसार यहां सोना उपहार देने के लिए वहां रखा था। घटना के बाद सीसीटीवी में एक बदमाश कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। 

सीसीटीवी में कैद

दिवाली के मौके पर दवा कारोबारी के गोडाउन से चोरों ने १ किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी पर किया हाथ साफ़ कर दिया। वारदात को दिवाली के दिन अंजाम दिया गया।चोरी हुए माल की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। एक चोर सीसी टीवी में कैद हुआ है। घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड की है, जहा दवा कारोबारी मनीष खंडेलवाल लक्ष्मी ड्रग हाउस के नाम से कंपनी संचालित करते हैं। गुरुवार को सफाई कर्मी ने बताया कि कंपनी के छत के कैफेटेरिया से बदमाशों ने घुस कर घटना को अंजाम दिया है।

तिजोरी काटकर की चोरी

वहीं दवा व्यवसाई के अनुसार तिजोरी में सोना और चांदी उपहार स्वरूप डीलरों को देने के लिए रखा गया था, लेकिन उससे पहले चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया है। बदमाश तिजोरी काटकर 1 किलो सोना,डेढ़ किलो चांदी और ढाई लाख रुपए नगर ले गए कुल माल की कीमत 60 लाख बताई जा रही हे घटना में कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक आरोपी कैद हुआ है। सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें चोरों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। वही पुलिस के अनुसार कैमरे से यह भी पता चला कि बदमाश दो से ज्यादा हो सकते हैं। बदमाश पहले पास की एक बिल्डिंग की छत से चढ़ा और फिर वारदात को अंजाम दिया वही बाहर तैनात गार्ड का कहना है अंदर रात में कोई गार्ड नहीं रहता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट