Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Allahabad High Court: गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, महिला भी हो सकती है दोषी

Uttar Pradesh News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का गैंगरेप (Gangrape) के मामले में अहम फैसला आया है. हाईकोर्ट ने कहा महिला रेप नहीं कर सकती है, लेकिन गैंगरेप की सुविधा देने वाली महिला भी अन्य अभियुक्तों के समान यौनाचार के अपराध की दोषी होती है. कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सम्मन आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. अदालत ने माना कि ऐसे मामलों में दोषी महिला उम्र कैद तक की सजा की हकदार हो सकती है. हाईकोर्ट ने कहा, यह कहना सही नहीं है कि महिला रेप नहीं कर सकती, इसलिए उसे गैंग रेप केस में अभियोजित नहीं किया जा सकता.

Allahabad High Court: गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, महिला भी हो सकती है दोषी

कोर्ट ने कहा कि महिला भले ही रेप नहीं कर सकती है, लेकिन अपराध में सहयोग की दोषी हो सकती है.आरोपी महिला को भी 20 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. कोर्ट ने कहा यह कहना ठीक नहीं कि महिला रेप नहीं कर सकती इस लिए उसे गैंगरेप केस में अभियुक्त नहीं बनाया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कोर्ट ने कहा कि महिला गैंगरेप में अगर सहयोगी है तो वह भी अन्य अभियुक्तों की तरह सजा की हकदार है.जस्टिस शेखर कुमार यादव की एकलपीठ ने सुनीता पाण्डेय की याचिका पर ये आदेश दिया.

5 Horrific Rape Cases That Shook The Nation After Nirbhaya | HerZindagi

कोर्ट ने इस टिप्पणी के आधार पर सिद्धार्थनगर के थाना बांसी में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर राहत देने से मना कर दिया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. याची की ओर से कहा गया कि वह महिला है और वह रेप नहीं कर सकती. उसे ममाले में फंसाया गया है. मामले में पीड़ित के सीआरपीसी की धारा 161 और 164 के बयान के तहत याची का नाम आया था. निचली अदालत ने ट्रायल का सामना करने का आदेश सुनाया. जिसके बाद याची ने उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने मामले पर विचार करते हुए कहा कि महिला के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है

अगर कोई महिला सामूहिक रूप से दुष्कर्म में शामिल है तो साथ ही उसे सजा भी दी जा सकती है. उसे इस अपराध के दायरे से कतई बाहर नहीं रखा जा सकता. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस फैसले के दूरगामी असर अन्य राज्यों के फैसलों में देखने को मिल सकते हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर तमाम नजीर देने वाले फैसले दिए हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट