Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सुमी में फंसे सभी भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली: रूस के हमले (Russian Invasion of Ukraine) में यूक्रेन के सुमी (Sumy) शहर में फंसे सभी 694 भारतीय विद्यार्थियों (Indian Students) को वहां से बाहर निकाल लिया गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने इसकी जानकारी दी है. पुरी ने बताया कि सभी लोग बसों में सवार होकर पोल्तवा के लिए निकल चुके हैं. कुछ देर पहले ही यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि यूक्रेन ने मंगलवार को उत्तर-पूर्वी शहर सुमी और राजधानी कीव के पास इरपिन शहर से नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है. रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा “मानवीय गलियारों” की स्थापना के लिए सहमत होने के बाद निकासी शुरू हुई ताकि नागरिकों को रूसी बलों द्वारा घिरे कुछ शहरों और शहरों से बाहर निकलने की अनुमति मिल सके.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बागची ने बताया कि सभी भारतीय फिलहाल पोलतावा के रास्ते में हैं. जहां से वह पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेन पकड़ेंगे. इन लोगों को भारत लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत फ्लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है. ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक वापस लाए गए 18 हजार भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत, सुचावा से 2 एसपीएल नागरिक उड़ानों द्वारा आज 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही 22 फरवरी 2022 से शुरू हुई विशेष उड़ानों के माध्यम से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाया गया है।

यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, “मिशन ने माइकोलाइव बंदरगाह में फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने के लिए दखल दिया है. 7 मार्च को बसों ने 2 लेबनानी और 3 सीरियाई सहित 57 नाविकों को वहां से निकाला. मिशन आज शेष 23 नाविकों को निकालने की कोशिश कर रहा है.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट