Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Airport Bomb Threat: दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम! एक कॉल से सैकड़ों यात्रियों एवं विमान अधिकारियों की उड़े होश

Airport Bomb Threat: दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम! एक कॉल से सैकड़ों यात्रियों एवं विमान अधिकारियों की उड़े होश

Delhi-Pune flight Bomb Threat: दिल्ली -पुणे फ्लाइट (Delhi-Pune flight) में बम (Bomb) होने की सूचना से दोनों शहरों में हड़कंप मच गया। एक कॉल कर विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) की दिल्ली-पुणे फ्लाइट (Delhi-Pune flight) में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पहुंचते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। पूरी फ्लाइट की जांच के बाद कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी राहत की सांस ली।

आज सुबह 8:53 बजे जीएमआर कॉल सेंटर (GMR Call Center) में एक कॉल आई थी। कॉलर ने फ्लाइट में बम (Bomb) होने की गलत सूचना दी थी। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आईसोलेशन बे में पूरी फ्लाइट का निरीक्षण हुआ। सीआईएसएफ (CISF)और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लाइट के पूरी तरह सुरक्षित होने की जानकारी दी है।

Airport Bomb Threat: दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम! एक कॉल से सैकड़ों यात्रियों एवं विमान अधिकारियों की उड़े होश

फ्लाइट में कॉफी गिरने से बच्ची झुलस गई थी

जर्मनी के फ्रैकफर्ट जा रही एक फ्लाइट में गर्म कॉफी गिरने से मासूम बच्ची झुलस गई थी। विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airline) ने बयान दिया था कि यह घटना 11 अगस्त की है। फ्लाइट यूके 25 में घायल हुई 10 साल की बच्ची का इलाज कराया जाएगा। विस्तार के अधिकारियों का कहना है कि बच्ची के मां-बाप के कहने पर ही बच्ची को चॉकलेट दी गई थी। बच्ची काफी चंचल थी और इस बीच उसके पैर पर गर्म कॉफी गिर गई थी। क्रू मेंबर ने तत्काल उसका इलाज भी किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट