Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Virat Kohli in International Cricket: विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, 5वें वनडे में जमाया था पहला अर्धशतक

Virat Kohli in International Cricket: विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, 5वें वनडे में जमाया था पहला अर्धशतक

Virat Kohli 15 Years in International Cricket: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में 15 साल पूरे हो गए हैं। 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। इस मैच में विराट (Virat) अपने दिल्ली के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मैदान पर उतरे थे। इस मैच में कोहली सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद पांच मैचों में कोहली ने 31.80 की औसत से 159 रन बनाए थे। पांचवें मैच में कोहली ने अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा था। फिर साल-दर-साल कोहली लगातार उभरते गए और दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हो गए।

कोहली ने 111 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2011 में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। टेस्ट की पांच पारियों में वह 76 रन ही बना सके थे। इसके बाद टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया। अब 187 पारियों में 49.29 की औसत से कोहली 8676 रन बना चुके हैं। टेस्ट में कोहली (Kohli) ने 29 शतक और 29 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट में सर्वाधिक 254 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली 5वें खिलाड़ी हैं। 23वें नंबर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। सचिन ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक शामिल हैं।

Virat Kohli in International Cricket: विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, 5वें वनडे में जमाया था पहला अर्धशतक

Virat Kohli दोहरा शतक लगाने में नंबर एक भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली दोहरा शतक लगाने में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में कोई भी खिलाड़ी अब तक 7 दोहरा शतक किसी ने नहीं लगाया है। एक कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 68 मैचों का नेतृत्व किया है। इनमें भारतीय टीम 40 मैच जीती और 17 हारी है। 11 मैच ड्रॉ हुए हैं। इस हिसाब से कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 58.82 प्रतिशत है।

वनडे फॉर्मेट में विराट सबसे मजबूत

विराट कोहली (Virat Kohli) के अब तक के प्रदर्शन के अनुसार वह वनडे फॉर्मेंट में सबसे मजबूत हैं। कोहली ने 275 वनडे मैच खेले हैं। इसमें 57.32 औसत से 12898 रन जड़े हैं। 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है। सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले हैं।

ICC T-20 World Cup के महान खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के महान खिलाड़ी हैं। इन्होंने 27 मैचों एवं 25 पारियों में 81.50 की औसत और 131.30 की स्ट्राइक रेट से 14 अर्धशतक जड़े हैं। कुल 1141 रन बनाए हैं। कोहली (Virat Kohli) इस फॉर्मेट में हाईएस्ट रन स्कोरर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट