Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तेज बारिश के चलते राजधानी का हवाई यातायात भी हुआ प्रभावित

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों के अलावा राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर व टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के हवाई यातायात पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है राजधानी में आज भी फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।

राजधानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। खराब मौसम से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। बीते दो दिन से लगातार उड़ाने या तो निरस्त हो रही हैं, या फिर दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट की जा रही हैं। सोमवार को भी हवाई यातायात प्रभावित हुआ। लगातार बारिश के कारण इंडिगो की दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान अपने निर्धारित समय पर राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी। भोपाल के विमान क्षेत्र में आने के बाद भी इंडिगो के विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से उतरने की अनुमति नहीं मिली, क्योंकि सुबह के समय तेज बारिश हो रही थी और दृश्यता कम थी। इस उड़ान को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। यह उड़ान भोपाल आने के बाद वापस दिल्ली रवाना होती है। भोपाल से दिल्ली रवाना होने वाले यात्री एयरपोर्ट पर मौसम ठीक होने का इंतजार करते रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट