Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मोदी-शिवराज का विरोध करते-करते कोरोना का डर भूले कांग्रेसी

इंदौर। इंदौर में कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर शहर में साईकिल रैली निकाली और संभाग आयुक्त कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कई कांग्रेसी नेता जनता की आवाज उठाने में इतने महरूम हो गए कि मास्क तक लगाना भूल गये।

कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर शहर में कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस कमेटी सहित अन्य कांग्रेस के दलों द्वारा बीजेपी सरकार की रणनीति पर सवालिया निशान खड़े किए। रैली में शामिल कांग्रेसी विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि पेट्रोल डी जल सहित खाद्य सामग्री में लगातार महंगाई के कारण आम आदमी की समस्याएं बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं सहित वरिष्ठ पत्रकारों पर जासूसी का काम कर रही है इस कारण से मोदी सरकार पर जासूसी का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए

मोदी सरकार महंगाई बढ़ा रही है इसका विरोध कांग्रेस लगातार करती रहेगी।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो मोदी सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में काबिज हुई थी, अब वही मोदी सरकार महंगाई बढ़ा रही है इसका विरोध कांग्रेस लगातार करती रहेगी। इस प्रदर्शन और साइकिल रैली के दौरान न तो सज्जन सिंह वर्मा ने मास्क लगाया था और नाही विक्रांत भूरिया और विशाल पटेल ने। सियासी पार्टियां अपनी सियासत चमकाने में जनता के मूल हित भूल जाती है। बहरहाल ये कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हमने कई बार देखा है जब सरकारी नियम और गाइडलाइन सिर्फ जनता तक ही सिमित रह जाती है। नेताओं तक ये नियम लागू नहीं होते।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट