Mradhubhashi
Search
Close this search box.

XUV700 के बाद अब XUV900 लाने की तैयारी में महिंद्रा

नई दिल्ली।  महिंद्रा की एक्सयूवी सीरीज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. XUV700 की कामयाबी के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही इस सीरीज की नई गाड़ी एक्सयूवी900 जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि नई XUV900 SUV लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त होगी. यह कूपे स्टाइल एसयूवी होगी. लुक के अलावा लग्जरी और सेफ्टी मामले में भी यह अन्य गाड़ियों से अलग होगी. चर्चा है कि इस गाड़ी को डिजाइनर प्रताप बोस डिजाइन कर रहे हैं.

महिंद्रा की इस कूपे स्टाइल एसयूवी को अगले साल या 2024 तक भारतीय सड़कों पर उतारा जा सकता है। इसे महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस डिजाइन करेंगे और यह लग्जरी के साथ ही सेफ्टी के मामले में कंपनी की बाकी कारों से बेहतर हो सकती है। चलिए, आपको महिंद्रा एक्सयूवी900 के संभावित लुक और फीचर्स समेत बाकी सारी अहम जानकारियों से रूबरू कराते हैं।

महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी एक्सयूवी900 के बारे में खबरें चल रही हैं कि इसे कंपनी पावरफुल इंजन के साथ पेश करेगी, जो कि 2.0 लीटर 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2 लीटर 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन होगा। एक्सयूवी900 का पेट्रोल इंजन 185bhp तक की पावर और डीजल इंजन 210bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

महिंद्रा की अपकमिंग एक्सयूवी900 के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो यह फ्यूचरिस्टिक डिजाइन से लैस होगी, जो कि कूपे स्टाइल के साथ आएगी। फीचर्स के मामले में भी यह महिंद्रा या अन्य कंपनियों की मौजूदा कारों से काफी बेहतर हो सकती है।

बाद बाकी इसमें दुनियाभर के लेटेस्ट फीचर्स से लैस बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में महिंद्रा की आधिकारिक घोषणा के बाद ही एक्सयूवी900 के बारे में डिटेल मिल पाएगी। फिलहाल दुनिया महिंद्रा की 3 इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट