Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधायक मसूद के बाद अब पीसी शर्मा ने अपने हाथों में थामी फॉगिंग मशीन

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू पर भी सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर डेंगू के मरीज और डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ कांग्रेस सरकार पर जन जागरूकता अभियान नहीं चलाने का भी आरोप लगा रही है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आज से डेंगू को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की। दक्षिण पश्चिम विधानसभा के पांच नंबर स्टॉप से शर्मा ने इसकी शुरुआत की जिसका समापन सेकंड स्टॉप पर किया जाएगा।

इस दौरान पीसी शर्मा ने ही फ़ॉगिंग मशीन हाथ में थामकर दवा का छिड़काव किया। पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार कि व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है। मध्यप्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी है। हर अस्पताल में डेंगू के मरीज़ हैं। अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम है। इसलिए हम जन जागरण अभियान चला रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद अब डेंगू से लोगों के जान की बलि चड़ रही है।

उन्होंने कहा कि डेंगू का प्रकोप से नौजवान युवा अपनी जान से हाथ धो रहे हैं और लोगों को इलाज के लिए भी पैसे देने पड़ रहे हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि अभी तक सरकार ने आयुष्मान कार्ड से डेंगू का इलाज शुरू नहीं किया। इसलिए मीटिंग बुलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है।

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। एक और सरकार मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम होने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस अब राज्य सरकार पर डेंगू के मरीजों के इलाज में लापरवाही व इलाज के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट