Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर में भगदड़ के बाद एक्शन मोड में प्रशासन

महाकाल मंदिर

उज्जैन. महाकाल मंदिर में भगदड़ के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब सावन के दूसरे सोमवार से श्रद्धालुओं को शंख द्वार से एंट्री दी जाएगी। सावन के पहले सोमवार को उमड़ी भारी भीड़ और व्यवस्था लड़खड़ाने के बाद अब प्रशासन ने प्रवेश की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।

बुधवार को उज्जैन के अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया, यहां कुछ निर्णय लिए गए, जिसमें अब श्रद्धालु शंख द्वार से प्रवेश करेगें। इसमें एक गेट शीघ्र दर्शन 250 रुपये की टिकट खरीदकर आने वाले के लिए होगा और दूसरा गेट आम श्रद्धालुओं के लिए जो ऑनलाइन प्री बुकिंग कराकर दर्शन करने आएंगे।

इससे महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो लाइन हो जाएंगी और भीड़ एक जगह इकट्ठा नहीं होगी। नए प्लान के अनुसार अब शंख द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। यहां से भक्त फैसिलिटी सेंटर होते हुए गेट नंबर 6 पर पहुंचेंगे। इसके बाद कार्तिकेय मंडपम होते हुए महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम की बैरिकेडिंग में जाकर दर्शन कर सकेंगे। नया एक और प्रवेश द्वार खुलने से भीड़ नियंत्रण करना आसान होगा और बीते सोमवार जैसी स्थित नहीं बनेगी।

मंदिर में सोमवार को अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु आने के बाद दो बार बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश की थी, इसमें महिलाएं और बच्चे गिरकर नीचे दब गए थे। सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते बचा। उस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने सावन के दूसरे सोमवार के लिए महाशिवरात्रि जैसा नया प्लान तैयार किया है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट