एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बिन शादी पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैस ने फिर पूछा- बच्चे का पिता कौन है ? - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बिन शादी पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैस ने फिर पूछा- बच्चे का पिता कौन है ?

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बिन शादी पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड में अगर सबसे ज्यादा अभी कोई चर्चा का विषय बना हुआ है तो वो है, इलियाना डिक्रूज क्युकी बॉलीवुड की यह अभिनेत्री इस समय प्रेग्नेंट है और इसी वजह से हर जगह इलियाना सुखियो में है। इलियाना ने अचानक अपनी प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट से हर किसी को चौंका दिया।

वही इलियाना के फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर होने वाले बच्चे का पिता कौन है। लेकिन इस पर एक्ट्रेस ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन है यह फैंस नहीं जान पा रहे है। फैंस ये कयास लगा रहे है कि कि इलियाना कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं तो वही बच्चे के पिता हो सकते है? हाल ही में इलियाना ने पहली बार बेबी बंप के साथ खुद की फोटो शेयर की है।

बतादें कि फोटो में इलियाना ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई और वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। फोटो में साफ़ दिखाई दे रहा है की उन्हें मां बनने की बेहद खुशी है। अभिनेत्री ने कई तस्वीरे शेयर की हैं। पहली तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा है, “बंप अलर्ट।” इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस का सुक्रिया भी किया ।एक्ट्रेस के कई ऐसे फैंस है जो बहुत खुश है तो वहीं कुछ के मन में ये सवाल है कि इलियाना के होने वाले बच्चे के पिता कौन है।

https://www.instagram.com/ileana_official/?utm_source=ig_embed&ig_rid=419fbe8a-1e94-4ff4-828b-a48003bf5c90

इलियाना हाल ही में बादशाह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी। अभिनेत्री को लास्ट टाइम 2019 में आई फिल्म द बिग बुल में देखा गया था। इसमें उनके अलावा अभिषेक बच्चन की भी अहम भूमिका थी। इलियानाजल्द फिल्म अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगी।