TMKOC: Jennifer Mistry Bansiwal: नई दिल्ली: देश भर में मशहूर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जिसे देख कर रोटा हुआ इंसान भी हसी के ठहाके लगाने लग जाए। इसी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के लोग अंदर से उतना ही दुखी नजर आरहे है। हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मार्च में शो छोड़ दिया था.
जेनिफर मिस्त्री ने शो मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिससे इस शो और उससे जुड़े तमाम लोग विवादों में घिरे हुए नजर आरहे है। जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि उनका काफी वक्त से शोषण हो रहा था, पर वे चुप थीं, क्योंकि वे वक्त के साथ सब ठीक होने की उम्मीद कर रही थीं। लेकिन अब ट्विटर पर अब एक आॉडियो वायरल हो रहा है, जो जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की एक कॉल रिकॉर्डिंग लगती है।

कोई अफसोस नहीं है, तो रूम में आ जाओ
इस ऑडियो में एक्ट्रेस ऑडियो में किसी शख्स से अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का जिक्र कर रही हैं.वे बता रही है की ‘मैंने 15 साल की घटनाओं को लिखा. जब उन्होंने पढ़ा तो बोले कि जेनिफर यह यौन शोषण का गंभीर मामला है। आप के प्रोड्यूसर अपने कमरे में आने के लिए कहते हैं, 7 मार्च 2019 को सिंगापुर में थे तो सोचा होगा कि मॉडल लड़की है आ जाएगी।
ऑडियो में सुना जा सकता है कि ‘7 मार्च 2019 को मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी. उन्होंने 8 मार्च को मुझसे बोला कि आज कोई शादी सालगिराह नहीं है, अब कोई अफसोस नहीं है, तो रूम में आ जाओ। वही उन्होंने अगले दिन बोला कि तुम्हारे होठ बहुत सुंदर हैं, लगता है कि पकड़कर किस कर दूं. मैं घबराहट में थरथरा रही थी. मैंने अपने दो साथियों को बताया, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहती. उनको बताना होगा तो वे अपने-आप आगे आएंगे. मेरे एक दोस्त उन पर चिल्लाए भी कि क्यों उसको बार-बार सता रहे हो

जतिन बजाज ने मुझे रोकने की कोशिश भी की
बतादें की इस मामले में जेनिफर को उनके पति ने काफी हिम्मत दी. एक्ट्रेस शो छोड़ने के लिए तैयार हो गईं और अपना निर्णय डायरेक्टर को बताया, लेकिन वहां भी जेनिफर मिस्त्री के साथ बदतमीजी हुई। आखरी में जेनिफर मिस्त्री ने कहा ‘मैं जब निकलने लगी, तब शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने मुझे रोकने की कोशिश भी की लेकिन में नहीं रुकी .’ बतादें कि एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमाणी और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है।