Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में वायु सुधार के लिए हुई बैठक, उद्योगों ने CNG के उपयोग के लिए दी सहमति

इंदौर। स्वच्छता में पांचवीं बार देश में अव्वल रहने वाले इंदौर में अब हवा को सुधारने की पहल हो रही है । इंदौर की आबोहवा अच्छी हो इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। नगर निगम ने इंदौर के शहरी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सुधार पर काम करना शुरू किया है । इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र और रेडीमेड काम्प्लेक्स के व्यापारियों की बैठक ली जिसमे सभी ने कोयले ओर अन्य हानिकारक चीजे नही जलाने की बात कही है । सभी ने कहा है कि वे जल्द इसे बंद कर सीएनजी या बिजली का उपयोग करेंगे ।

शहर की आबोहवा सुधारने के लिए अब प्रयास तेज हो गए है । कलेक्टर मनीष सिंह खुद इसकी निगरानी कर रहे है। दो दिन पहले कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल 56 दुकान पहुंची थी जहा खुद व्यापारियों ने कोयले के उपयोग को बंद करने की सहमति दी थी। अब बुधबार रात सांवेर रोड इंड्रस्ट्रीयल एरिया ओर रेडीमेट काम्पलेक्स के व्यापारियों ने वायु सुधार हेतु कदम बढ़ाया है। वे भी अब जल्द कोयले सहित हानिकारण चीजों को जलाना बंद करेंगे ।

इंदौर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इंदौर में संचालित उद्योगों में कोयला, लकड़ी के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाएगा। 168 छोटे व बड़े उद्योगों को चिन्हित किया गया है, अब यहां पर संचालित बायलर को सीएनजी में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड व संबंधित विभागों की टीमें निरीक्षण भी करेगी। वही पिछले दिनों पहली कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सांवेर रोड स्थित पांच ऐसे उद्योगों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही की थी जिनसे बड़ी मात्रा में वायु प्रदूषण हो रहा था ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट