Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के शख्स ने कुत्तों के लिए बनाए विशेष बिछौने, सर्द रात में बेजुबानों को मिलेगी गर्मी

इंदौर। पीएम मोदी ने मन की बात में भारतीय नस्ल के कुत्तों का जिक्र किया था और उन्होंने इनके संरक्षण और पालने की बात भी कही थी। प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर इंदौर के राकेश कुशवाह नामक शख्स ने सड़कों पर घूमने वाले इन कुत्तों की सुद ली है और उनको सर्द रातों में गर्मी देने वाले बिछौने तैयार किए हैं।

खेतों की पराली से बन रहे कुत्तों के लिए बिछौने

सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों को अक्सर लोग खाने-पीने का सामान देते है, लेकिन कभी किसी ने यह नहीं सोचा की ठंडी रातें उनकी कैसी गुजरती है। इंदौर के रहवासी राकेश कुशवाह ने उनके दर्द को समझा और इन कुत्तों के लिए सस्ता, गर्म और आरामदेह बिछौना तैयार किया। खेतों में किसानों के द्वारा जलाई जा रही पराली का उपयोग कर सिर्फ 150 रुपए में उन्होंने यह खास बिछौना तैयार किया है।

‘बेजुबान आंसुओं की भाषा’ है अभियान

कुत्तों के लिए बिछौने की यह मुहिम सबसे पहले शहर में श्रीनगर कॉलोनी से शुरू हुई और देखते ही देखते सोशल मीडिया के जरिए पूरे शहर में फैल गई। सोशल मीडिया पर इस काम की काफी तारीफ की जा रही है। ‘तुम ही’ एनजीओ से जुड़ी वंदना जैन का कहना है कि ‘बेजुबान आंसुओं की भाषा’ इस अभियान के चलते पूरे मोहल्ले में आवारा कुत्तों की समस्या से मुक्ति तो मिली ही साथ ही मोहल्ले के लोगों ने इन गली में घूमने वाले कुत्तों को अपना साथी भी बना लिया है ।

सोशल मीडिया पर सराही जा रही है मुहिम

शहर के कई हिस्सों में श्वानों के बारे में शिकायत मिलने के बाद नगर निगम द्वारा उस स्थान से श्वानों को पकड़कर बाहर ही जंगल में छोड़ दिया जाता है लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी कोई उचित हल ना निकलने के कारण इस तरह की मुहिम से काफी फायदा हो रहा है गौरतलब है जिस क्षेत्र में यह मुहिम चल रही है वहां पर कई सारे कुत्तों के साथ पूरी कॉलोनी के लोग काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट