Mradhubhashi
Search
Close this search box.

साथी की मौत पर गमजदा हुआ पक्षी, दिल को छू जाने वाला है ये वायरल वीडियो

अपनों को खोने का गम तो हर किसी को होता है। जब कोई अपना खास साथ छोड़ता है तो जिंदगी के मायने बदल जाते है और उसकी यादों के सहारे ही जिंदगी में आगे बढ़ना होता है। आमतौर पर माना जाता है कि यह प्रवृत्ति इंसानों में पाई जाती है, लेकिन एक वायरल वीडियो में एक तोते के दर्द ने दिल को छू लिया।

तोता मना रहा अपने साथी की मौत का गम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आस्ट्रेलियाई नस्ल के तोते को अपने साथी की मौत पर दुखी होते हुए दिखाया जा रहा है। गमजदा यह तोता अपने साथी के मृत शरीर के आसपास घूमता नजर आ रहा है। वह अपने साथी की मौत से इस हद तक गमगीन है कि कभी उसके शरीर के पास जाकर उसे जगाने की कोशिश करता है, तो कभी चिल्लाता है। प्रकृति के रंग दिखाने वाले इस वीडियो को भारतीय वन विभाग के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

ऑस्ट्रेलियाई गलाह नस्ल का है तोता

वीडियो में साथी की मौत का दुख मना रहा ऑस्ट्रेलियाई गलाह तोता है, जिसको गुलाबी और ग्रे कॉकटू के रूप में भी जाना जाता है। तोता अपने मृत साथी को अपनी चोंच से जगाने की कोशिश करता है और जब वह नहीं उठता तो वह चुप्पी धारण कर लेता है। इसके बाद अन्य साथी पक्षी भी उसे सांत्वना देने पहुंच जाते हैं। अपने सथीनकी मौत का गम मनाने के लिए पहुंचे पक्षी झुंड बनाकर इस तरह बैठ जाते हैं जैसे किसी इंसान की मैौत पर लोग शोक व्यक्त करने के लिए जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने काफी भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट