Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देशभर में पैर पसारने लगा है कोरोना, अब देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,684 हो गई

देशभर में कोरोना संक्रमण अब पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,684 हो गई है, मतलब भारत में कोविड के एक्टिव केस 0.04 फीसदी हैं।

शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3377 मरीज मिले थे, इस लिहाज से देखा जाए तो कोविड के केसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में अब कोविड की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 2,755 लोगों ने कोविड से जंग जीत ली है। अब देश में कोरोना को हराने वालों कुल मरीजों का ग्राफ 4,25,33,377 तक जा पहुंचा है। अगर कोविड के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 फीसदी हो गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी हो गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों की बात करें तो शुक्रवार को 1607 नए केस मिले थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है, इतना ही नहीं, दिल्ली में कोविड से 2 लोग जिंदगी की जंग हार गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 30459 लोगों के टेस्ट किए गए।
बता दें कि दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 5609 हो गई है, यहां अस्पतालों में अब 139 मरीज भर्ती हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 3863 मरीज हैं। इससे पहले 28 अप्रैल को दिल्ली में 1490 नए मामले दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट