Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चंद घंटों में पुलिस ने पकड़े लूट के आरोपी

इंदौर. महज चार घंटों में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रिटायर्ड जज की बहू से पर्स लूटने की कोशिश करने के साथ दो महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नशे के लिए वारदात करना कबूला है।

इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटो में अलग अलग थाना क्षेत्रो में सिलसिले वार लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां आपकों बता दें कि शुक्रवार को लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित पिपल्या कुमार चौराहा पर दोपहर में रिटायर्ड जज जेएस सेंगर की बहू आराधना सिंह को बदमाशों ने उस वक्त लूटने की कोशिश की जब वह बच्चों को लेने श्री सत्यसाईं विद्या विहार स्कूल जा रही थी। पर्स छीनने में आराधना को खींचा जिससे वह स्कूटर सहित गिर गई और उनकी आठ पसलियां, कालर बोन व कंधे की हड्डी टूट गई।

इसके बाद बदमाशों ने एलआइजी लिंक रोड़ पर शिक्षिका किरण देसाई और तुकोगंज में मनीषा गुप्ता को लूटा। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीसी सेठी नगर से दो आरोपी राज और एमआईजी से गम्पू को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने तीनों महिलाओं को लूटना स्वीकार लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह अपनी नशे की लत और महंगे शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अनाज दिया करते थे। वही दोनों आरोपियों के पुराने आपरधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले है।

पीड़ित परिवार को जैसे ही जानकारी लगी की आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वैसे दोनों पीड़ित परिवार के लोग पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और पुलिस के इस सराहनीय काम की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट