Mradhubhashi
Search
Close this search box.

4 फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज, ढाबा संचालक से कर रहे थे Blackmailing

इंदौर। इंदौर में फर्जी पत्रकारों पर चल रही मुहिम में लसूड़िया पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर चार नक़ली पत्रकारों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग खबर छाप कर ढाबा तुड़वाने के नाम पर रुपये की मांग कर रहे थे। पुलिस ने फर्जी पत्रकार गणेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल लसूड़िया थाना पुलिस को फर्जी पत्रकारों द्वारा प्रताड़ित लोगों की कई शिकायते मिल रही थी, जिसके चलते पूर्व में पुलिस ने फर्जी पत्रकार आरोपी देवेंद्र मराठा को गिरफ्तार किया था, वही एक और ढाबा संचालक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि चार पत्रकार ढाबे पर आकर खबर छापने की नाम की धमकी देने लगे और 10 हजार रुपये की मांग की। इस दौरान ढाबा संचालक ने 3 हजार रुपये नगद और 2 दो हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से दिए थे, इसके बाद भी फर्जी पत्रकार ढाबा संचालक को ब्लैकमेल कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पत्रकार गणेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अब अन्य फर्जी पत्रकारों की तलाश कर रही है। 

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट