Mradhubhashi
Search
Close this search box.

5G Trial: चीनी कंपनियों को भारत में 5G ट्रायल की अनुमति नहीं, चीन ने जताई नाराजगी, भारत ने दिया ऐसा जवाब

5G Trial: कोरोना महामारी की तबाही के बीच दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को टेलिकॉम सर्विस प्रोइवाडर्स (टीएसपी) कंपनियों को 5जी तकनीक के ट्रायल की अनुमति देते हुए पड़ोसी देश और तकनीक के अगुआ देश चीन को करारा झटका दिया है। 5जी के ट्रायल में चीन की कोई भी कंपनी शामिल नहीं है।

भारतीय कंपनियों को मिली तवज्जो

इसके साथ ही चीन की 5G तकनीक की योद्धा कंपनियां ख़्वावे और ज़ेडटीई भारत में 5जी की रेस से बाहर हो गई। टेलिकॉम मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ‘भारती एयरटेल लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फ़ोकॉम लिमिटेड, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड और एमटीएनएल टीएसपी आवेदनकर्ता हैं. इन टीएसपी कंपनियों ने मूल उपकरण निर्माताओं और टेक्नॉलजी प्रोवाइडर्स एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट से क़रार किया है.’

चीन ने जताया एतराज

वहीं इस मामले में नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने बयान जारी कर खेद जताया है और कहा है कि भारत में भारतीय टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ 5जी ट्रायल में चीनी दूरसंचार कंपनियों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई यो चीनी कंपनियां सालों से भारत में काम कर रही हैं और बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार दे रही हैं।

भारतीय विदेश मंत्री ने दिया जवाब

वहीं द हिंदू अख़बार के मुताबिक़ इस मामले पर बोलते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लंदन में ग्लोबल डायलॉग सिरीज़ इवेंट में कहा कि सीमा पर तनाव होने पर अन्य क्षेत्रों में अच्छे संबंध ‘वास्तविक नहीं’ हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि संबंधों पर भारत का नज़रिया बेहद विस्तृत है. ओर सीमा पर ख़ून-ख़राबा, टकराव, ज़बर्दस्ती, धमकी हो और फिर कहिए कि दूसरे क्षेत्रों में अच्छे रिश्ते बनाते हैं. यह वास्तविक नहीं है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट