Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोनाकाल में ड्यूटी दे रहे जूनियर डॉक्टर्स को नहीं मिल रहा वेतन ,अपनी मांगो को लेकर कर रहे हड़ताल

कोरोनाकाल में ड्यूटी दे रहे जूनियर डॉक्टर्स को नहीं मिल रहा वेतन

कोरोना महामारी के इस समय में देवदूत बने डॉक्टरों की मेहनत से और समय पर इलाज मिलने से कई लोगो की जान बचाई जा रही है। लेकिन वही इस संक्रमण की चपेट में आने से डॉक्टर भी नहीं बच पा रहे है। अपनी जान की परवाह ना करते हुए डॉक्टर काम तो कर रहे है ,लेकिन अब उन्होंने भी अपनी मांगे सरकार के सामने रख दी है ।

ऐसा ही एक मामला देखने को मिला शहर के एमवाय अस्पताल में जहाँ जूडा डाॅक्टर सैलरी और अन्य मांगाें पर सुनवाई नहीं होने से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे कोरोना काल में उन्होंने ड्यूटी दी है। शुरुआत में उन्हें कहा गया था कि कोविड ड्यूटी करने पर उनकी सैलरी में 10 हजार रुपए और बढ़ा दिए जाएंगे। लेकिन वो रुपए तो नहीं मिले, ऊपर से तीन महीने की बेसिक सैलरी भी अब तक नहीं मिली। बता दें कि इससे पहले भी मार्च और अप्रैल महीने में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है ।

जूनियर डॉक्टरों को लगातार किया जा रहा नजर अंदाज

अध्यक्ष डॉ. प्रखर चौधरी ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों को मजबूरी में यहां आना पड़ रहा है। हम पिछले एक साल से कोविड काल में काम करते आ रहे हैं। अभी भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में हम अपनी सेवाएं देते रहेंगे। हमारी दिक्कत यह है कि शुरुआत में कोरोना वाॅरियर बोलकर हमारा ताली और थाली से सम्मान किया गया, कहा गया कि आपके वेतन में 10 हजार रुपए प्रतिमाह बढ़ाेतरी की जाएगी लेकिन जब 10 हजार बढ़ाने की बात तो दूर पिछले तीन महीने से जूनियर डाॅक्टरों को बेसिक सैलरी तक नहीं दी गई है। हमारे द्वारा सरकार को दिए गए प्रस्ताव के बाद भी पिछले एक साल से हमारी कोरोना में ड्यूटी लगाई जा रही है। जबकि हमने पैरामेडिकल स्टॉफ, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी डॉक्टर जो सक्षम है, उनकी ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद भी उनकी भर्ती नहीं की जा रही है। हमसे ही सब काम करवाया जा रहा है । पिछले एक साल से हम लगातार अपनी बात उच्च स्तर पर रखते आ रहे हैं। हम यही कह रहे हैं कि हमारी ड्यूटी कम की जाए, जिससे हम उन मरीजों की भी सहायता कर सकें, जो कोविड पेशेंट नहीं हैं। उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। जूनियर डॉक्टरों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है ।

जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को दी चेतावनी

बता दे की जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार 14 से 18 घंटे तक अपनी सेवा देने के बाद भी सरकार द्वारा सुध नहीं ली जा रही है वही कोरोना महामारी के दौर में भी जूनियर डॉक्टर द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए रात-दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों चेतावनी दी है कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट