Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब 5-11 साल के बच्चों को भी लगेगा टीका

Omicron: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से ब्रिटेन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन ने 5-11 साल के बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। यूनाइटेड किंगडम में रोजाना कोविड-19 के 1 लाख से ज्यादा नए केस सामने आने लगे हैं।

फाइजर- बायोटेक का टीका लगेगा

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूनाइटेड किंगडम ने बच्चों के टीकाकरण का फैसला किया है। ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) के मुताबिक उसने् फाइजर- बायोटेक के टीके को रक्षित और प्रभावशाली पाया है इसलिए यह वैक्सीन 5-11 साल तक के बच्चों को लगाने का फैसला किया गया है। एमएचआरए के चीफ एग्जीक्यूटिव जून रेनी ने कहा कि इस बात के सबूत मिले हैं कि इस उम्र के बच्चों के लिए यह वैक्सीन फायदेमंद है।

बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है

वैक्सीनेशन और इम्यूनाइजेशन से जुड़ी एक संयुक्त कमेटी के मुताबिक उसने इस उम्र के बच्चों को यह वैक्सीन देने की सिफारिश की है। ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए ब्रिटेन में बूस्टर डोज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को यहां पर 30 मिलियन बूस्टर डोज दिये गये। प्रशासन ने साल के अंत से पहले सभी वयस्कों को यह बूस्टर डोज देने का लक्ष्य रखा है।

ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए ब्रिटिश सरकार ने लाखों और ‘एंटीवायरल’ खरीदी हैं। इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने दो नये अनुबंध किए हैं। इसके तहत ये एंटीवायरल अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होंगी और इनके ओमिक्रॉन के खिलाफ अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट