Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से रवाना हुए 450 यात्री

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से रवाना हुए 450 यात्री

पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वेदनाथ, वाराणसी, अयोध्या के दर्शन स्थलों का कराएगी भ्रमण

इंदौर। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा शुरू की गई भारत पर्यटन ट्रेन मंगलवार दोपहर 3 बजे 450 यात्रियों को लेकर शहर से पुरी-गंगासागर के लिए रवाना हुई।
यह यात्रा नौ दिन 10 रात की रहेगी। इसमें यात्रियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था रेलवे करेगा। इस यात्रा में रुकने और ठहरने के अलावा तीन समय खाने की व्यवस्था रहेगी। पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है। पश्चिम रेलवे के पीआरओ हेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन के रवाना होने से पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया।

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से रवाना हुए 450 यात्री
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से रवाना हुए 450 यात्री

इन स्टेशनों पर रुकेगी

यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशन से होते हुए जाएगी। यहां से भी यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वेदनाथ, वाराणसी, अयोध्या के दर्शन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए तीन वातानुकूलित और आठ शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट