Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Central Vista: नया संसद भवन बनकर हुआ तैयार, देखें इसमें क्या है खास ? | जिसकी लागत 20 हजार करोड़ है

central vista

Central Vista: नई दिल्ली। देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। अब इंतजार है तो बस इसके उद्घाटन का। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 26 मई को नए संसद भवन का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं।

हालांकि नए भवन में मानसून सत्र को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन जी-20 देशों के स्पीकर्स की एक बैठक इस भवन में हो सकती है। बता दें कि पीएम मोदी ने इस भवन (Central Vista) की आधारशिला 10 दिसंबर 2020 को रखी थी।

दोनों सदनों में बढ़ीं सीटें:

नए संसद भवन में बैठक क्षमता को बढ़ाया गया है। पुरानी लोकसभा में यह क्षमता 590 लोगों की है, जबकि नए भवन में यह 888 सीटें हैं। वहीं 336 लोग विजिटर्स गैलरी में बैठ सकते हैं। पुरानी राज्यसभा में 280 बैठक क्षमता है। जबकि नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और इसकी विजिटर्स गैलरी में 336 लोग बैठ सकेंगे। संयुक्त सत्र में लोकसभा में 1272 सांसदों के बैठने का इंतजाम है।

अलग-अलग आधुनिक दफ्तर:

संसद के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए भवन में अलग-अलग दफ्तर बनाए गए हैं। ये दफ्तर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। बात पूरे भवन की करें तो यह इमारत 64 हजार 500 वर्ग मीटर में बनी है और यह चार मंजिला है।

सबसे खास बात:

नए संसद भवन(Central Vista) में सबसे खास बात यह है कि यहां विशाल संविधान हॉल बनाया गया है। इसमें देश के संविधान की मूल प्रति रखी जाएगी। नए भवन में तीन द्वार हैं। इनके नाम ज्ञान, शक्ति और कर्म द्वार रखे गए हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट