Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिला गर्भ के बिना पैदा किए जाएंगे 30 हजार हाई क्वालिटी बच्चे

इंसानों का फ्यूचर यही है. पुरुष रहेंगे नहीं. बच्चे नकली गर्भ से पैदा होंगे. मशीनी गर्भ से. कैसे? आप यहां मौजूद फोटो में देख सकते हैं. सिर्फ बच्चे पैदा ही नहीं होंगे. बल्कि आप उनके अंदर मनमाफिक आदतें डलवा सकते हैं. किस तरह का बच्चा आपको चाहिए, वो बदलाव कर सकते हैं. सिर्फ उसके जीन्स में बदलाव करके. इसमें महिलाओं को गर्भवती होने की जरुरत नहीं पड़ेगी. न ही डिलिवरी के समय होने वाले दर्द को बर्दाश्त करना होगा।

The World's First 'Artificial Womb Facility' Gives a Sneak Peek at  Pregnancy in the Future | वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, भविष्य  में फैक्ट्री में पैदा होंगे बच्चे ...

एक कंपनी है, जो हर साल 30 हजार हाई क्वालिटी बच्चे पैदा करेगी. फिलहाल ये दावा है लेकिन उस कंपनी का कहना है कि ये बात सही साबित होगी. हम यहां ‘हाई क्वालिटी’ बच्चे के बारे में लिख रहे हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी बच्चों को मशीन में पालेगी, महिला के गर्भ में नहीं. इन बच्चों पर किसी भी दंपति का बिल्कुल माता-पिता की तरह हक होगा.

माता-पिता चाहें तो बच्चे के जीन में बदलाव भी करा सकते हैं और ये तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे का रंग, उसके बालों और आंखों का रंग क्या होगा. साल में 30 हजार बच्चों को बिना मांओं के जन्म देने वाली इस कंपनी का नाम है एक्टोलाइफ (Ectolife) और ये कंपनी उन सभी महिला-पुरुष की मदद का दावा कर रही है, जिनके किसी भी कारण से बच्चे पैदा नहीं हो पा रहे हैं.

तेज होगा बच्चा अगर गर्भावस्था के दौरान इन बातों पर गौर करेगी मां - increase  babys iq in womb - AajTak

एक्टोलाइफ के साइंटिस्ट और इस पूरे कॉन्सेप्ट की शुरुआत करने वाले हासिम अल गायली ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आर्टिफिशियल गर्भाशय के जरिए बच्चों को जन्म दिया जाएगा. हासिम अल गायली पेशे से एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट और साइंस कम्यूनिकेटर हैं. उनकी इस बात का समर्थन खुद टेस्ला और ट्विटर के CEO एलन मस्क ने किया है. फोर्ब्स में छपी एक खबर के मुताबिक, एलन मस्क ने भी कहा है कि एक्टोलाइफ समय की जरूरत है और बच्चे पैदा करने के लिए ऐसा हो सकता है.

Artificial womb' facility is a glimpse of pregnancy in the future | Metro  News

एक्टोलाइफ ने वीडियो में बताया है कि उसके पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं. हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं. एक ग्रोथ पॉड्स में एक बच्चा पलता है. हर ग्रोथ पॉड को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस यानी गर्भाशय होता है. इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसलिए कहा गया है क्योंकि यह बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव बच्चों को देते हैं. वीडियो में बताया गया है कि एक्टोलाइफ के पास एक साल में 30 हजार बच्चों का जन्म सुनिश्चित करने की क्षमता है, वो भी बिल्कुल सेफ तरीके से.

कंपनी का दावा है कि आर्टिफिशियल कोख में बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे, जैसा कि वह मां के गर्भ में रहते हैं. उनके खान-पान, उनसे जुड़ी बीमारियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. हर पोड (जिसमें बच्चा रखा होगा) को एक स्क्रीन से जोड़ा गया है, जहां कोई भी मां-बाप अपने बच्चे की पूरी प्रोग्रेस लाइव देख सकते हैं. बच्चे का जन्म होने से पहले इस पोड में बच्चा पूरी तरह सुरक्षित होगा, ऐसा दावा कंपनी ने किया है.इससे पहले साल 2017 में वैज्ञानिकों ने एक “बायो बैग” बनाया था जो एक आर्टिफिशियल गर्भ के रूप में काम करता था, और उन्होंने इसका उपयोग मेमने के बच्चे को विकसित करने के लिए किया था. अब, एक नई अवधारणा का अनावरण किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि मनुष्यों के लिए भी ऐसा कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट