Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग गंभीर घायल, घर हुआ धराशाई

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग गंभीर घायल, घर हुआ धराशाई

भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र में स्थित बिलाव गांव में रविवार सुबह आकाशीय बिजली का क़हर देखने को मिला। बिजली गिरने से एक मकान सहित आधा दर्जन दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयीं। हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए हैं।जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

दरअसल बिलाव गांव के रहने वाले डीडी कुमार गांव में ही दूध डेयरी संचालित करते हैं। जहां उनका अपना घर बना हुआ है।इस घर में 6 दुकाने हैं और उनमें दूध डेयरी भी संचालित होती है।डीडी कुमार ने बताया कि आज सुबह जब वे और उनका बेटा दुकान पर बैठे हुए थे।

उसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ मकान पर आकाशीय बिजली गिरी।जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया।घर के साथ साथ 6 दुकाने भी आकाशीय बिजली से धराशाही हो गई।हादसे के समय डी डी कुमार और उनका बेटा डेरी पर ही थे। डेयरी पर दूध लेने आये श्याम बाबू शर्मा भी आए थे जो मलबे में दब गये।अचानक इस तरह का हादसा होते ही आस पड़ौस के लोगों ने तुरंत बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर उन लोगों को बाहर निकाला।

घायल लोगो को आनन फानन में तुरंत जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस हादसे में आकाशीय बिजली की वजह से आसपास के और भी मकानों में दरारें आगयी हैं।वहीं डीडी कुमार का घर धराशायी होने से अब उनके पास रहने की जगह नहीं बची है। गनीमत रही की इस हादसे में सिर्फ तीन लोग घायल हुए वरना हादसा इतना बड़ा था कि किसी की जान भी जान भी जा सकती थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट