Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Modi ke Man Ki baat : सुनने की जगह ” अतिथि विद्वानों के मन की बात सुने शिवराज – कमलनाथ

Modi ke Man Ki baat : सुनने की जगह " अतिथि विद्वानों के मन की बात सुने शिवराज - कमलनाथ

Modi ke Man Ki baat : भोपाल- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi )द्वारा देश के जनता से रेडिओ के द्वारा 100वी बार मन की बात (Man Ki baat) की भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरे देश में मन की बात के 100वे प्रसारण को ऐतिहासिक बनाने के जोर शोर से तैयारी की गयी, मप्र में भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) समेत प्रदेश अध्यक्ष और तामम बड़े नेताओ की बैठके कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रयास किये

शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी ‘मन की बात'(Man Ki baat) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण पर एक लेख लिखकर खुशी जताई

बोले कमलनाथ (kamalnath)

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने twitter पर पोस्ट कर शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर तंज कसा जिसमे उन्होंने लिखा की – बड़ी संख्या में अतिथि विद्वान राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बीच वे मुख्यमंत्री से सिर्फ यही मांग कर रहे हैं कि जो वादा उन्होंने अतिथि विद्वानों से किया था, उसे पूरा करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अतिथि विद्वान बेहोश भी हो गई हैं।

मुख्यमंत्री जी मैं जानता हूं कि आप आजकल जनता के मन की बात (Man Ki baat) सुनने की जगह किसी और के मन की बात सुन रहे हैं। लेकिन आपसे निवेदन है कि अतिथि विद्वान मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करते हैं, उनके साथ वादाखिलाफी किसी भी राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है। आपको तत्काल उनकी न्यायोचित मांगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट