Mradhubhashi
Search
Close this search box.

26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, जानिए कैसी है तैयारियां

नई दिल्ली। नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं। इसके लिए सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बनने के बाद टीकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर एक साइड से बैरिकेडिंग हटा दी है।

पुलिस-किसान में बनी सहमति

किसान संगठनों का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए एक लाख ट्रैक्टर आ जाएंगे। रविवार रात तक टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके थे। पुलिस ने सड़क खाली करने के साथ सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। इसके साथ ही कुछ बंदिशों के साथ ट्रैक्टर परेड को अनुमति दी गई है।

परेड स्थल पर वॉलियंटर्स रहेंगे तैनात

दिल्ली पुलिस ने शर्त रखी है कि एक ट्रैक्टर पर तीन से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे। बाकी शर्तें तय करने के लिए किसान संगठन और पुलिस सोमवार को बात करेंगे। किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए 25 जनवरी की शाम को परेड वाले इलाके की सारी दुकानें बंद करवा दी जाएगी। रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसके साथ ही आसपास की सड़कों पर भी डायवर्शन का प्लान तैयार किया गया है। ट्रैक्टर परेड के लिए किसान सोशल आर्मी के एक हजार वॉलियंटर्स परेड वाली सड़कों पर तैनात रहेंगे। वॉलियंटर्स की सूची पुलिस को दी जाएगी। ये सभी ‘वॉलियंटर्स ड्रेस कोड में होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट