Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कहा कि ब्रिटेन से मध्यप्रदेश में आए 20 लोगों को किया होम आइसोलेट

भोपाल। ब्रिटेन से मध्यप्रदेश में अब तक 92 लोग आ चुके हैं जिनमें से भोपाल में 20 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बयान दिया है कि यूके में जिस तरह का कोरोना के संक्रमण की जानकारी मिल रही है यह एक चिंता का विषय है।

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीन होती है और वहां से आने वाले सभी यात्रियों को आसोलेटेड किया जाएगा। कोरोना से जो पीड़ित हुए है उनका बेहतर इलाज हो उसके लिए काम हो रहा है। हम उम्मीद करते है कि इस कोरोना की महामारी से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। यदि कोई बगैर जांच के बाहर निकलता है तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 दिन में 1 लाख 20 हजार आयुष्मान कार्ड बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है। विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट