///

उज्जैन में दो शातिर अपराधियों के मकान किए जमीदोज

उज्जैन में दो शातिर अपराधियों के मकान किए जमीदोज।

उज्जैन। माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत उज्जैन शहर के दो थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों के मकान और दुकानों को जमींदोज किया गया। इनमें से एक मामला ऐसा है जिसमें एक ही परिवार के 3 सदस्यों पर 26 से अधिक प्रकरण दर्ज है।

उज्जैन शहर में माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है और इस अभियान के अंतर्गत आदतन अपराधियों की संपत्तियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पवासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हिस्ट्रीशीटर का मकान और दुकान को जमींदोज किया गया। आपको बता दें कि जिन अपराधियों का मकान और दुकान जमींदोज किया है उसमें पिता सहित दोनों बेटों पर 26 से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिनमे शराब की अवैध बिक्री लड़कियों से छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट करने जैसे गंभीर मामले शामिल है।