Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में 2 लड़कियां शराब तस्करी करते पकड़ाई

भोपाल में 2 लड़कियां शराब तस्करी करते पकड़ाई

भोपाल – अपने आज तक शराब तस्करी करते हुए लड़के और पुरुषों को देखा होगा। लेकिन भोपाल में 2 लड़कियां शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई है। दोनों ही लड़कियां शराब तस्करी का काम कॉलेज गर्ल बनकर करती थी। पकड़ाई गई एक लड़की का भाई पहले शराब तस्करी के चलते जेल की हवा काट चुका है। भाई के कारोबार को बढ़ाने के लिए बहन ने शराब तस्करी का जरिया अपनाया। आबकारी कंट्रोलर बताते हैं कि पहली बार किसी लड़की को शराब तस्करी के मामले में पकड़ा है।

भोपाल आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भानपुरा इलाके में अवैध शराब तस्करी की जा रही है।मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने टीम बनाई। चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार लड़कियों को रोका गया। दोनों से गाड़ी के कागज मांगे गए। तो लड़कियां आनाकानी करने लगी।आबकारी अधिकारियों को शक हो गया कि लड़कियां तस्करी का काम कर रही हैं।ऐसे में गाड़ी की डिक्की को खुलवाया गया तो उसमे 100 क्वार्टर रखे मिले।

अधिकारियों से पूछताछ में युवती ने अपना नाम दिव्या धाकड़ और पूनम बनती बताया। युवतियों ने आबकारी अधिकारियों उसे बताया कि उनका भाई पहले शराब तस्करी का काम करता था। वह जेल जा चुका है। जिस कारण से उसने शराब का काम बंद कर दिया था लेकिन भाई के काम को आगे बढ़ाने के लिए मैंने सहेली के साथ मिलकर शराब तस्करी का काम शुरू कर दिया।

अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही लड़कियां कॉलेज गर्ल के भेष में शराब तस्करी का काम किया करती थी।जिसके चलते पुलिस और आबकारी विभाग को उन पर शक नहीं होता था।दोनों लड़कियां जब पकड़ाई तो उन्होंने अपने आपको कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की बताया लेकिन चेकिंग के बाद दोनों की करतूतें सामने आ गई। फिलहाल आबकरी विभाग ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट