Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona News: कोरोना ने फिर एक बार दिखाया अपना विराट रूप ,1 दिन में 5880 नए केस से हाहाकार

corona कोरोना ने फिर एक बहार दिखाया अपना विराट रूप ,1 दिन में 5880 नए केस से हाहाकार

नई दिल्ली। Corona महामारी एक बार फिर अपना विराट रूप दिखाते हुए नजर आरही है। हर दिन केस बढ़ने के मामले सामने आरहे है। एक बार फिर देश में एक दिन में कोरोना (corona) संक्रमण के 5,880 नए मामले आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए और लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई है.

वहीं जिनका इलाज अभी जारी है उन मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश में चार-चार और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में 1- 1 मरीज की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई।

Corona संक्रमितों का इलाज चल रहा है

बतादें कि इसी के साथ संक्रमण से मौत के आंकड़ों का अनुमान केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं. आकड़ो के अनुसार, देश में अभी 35,199 लोगों का कोरोना (corona) संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जाप कि अब तक कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है। वही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। देश में कोरोना (corona) संक्रमण की रोज की दर 6.91 प्रतिशत और सप्ताह दर 3.67 प्रतिशत है। वही अभी तक कुल 4,41,96,318 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

देश में Corona 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की सख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। बतादें कि देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। लेकिन 4 मई 2021 को कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। वही अगर हम बात करे पिछले साल की तो 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट