Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छतरपुर में इंजन के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आने से हो गई मौत

छतरपुर। छतरपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने का दुस्साहस किया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसके कपड़ों में आग लगई गई और इससे उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए उसके परिजनों ने स्टेशन मास्टर ऑफिस में तोड़फोड़ की। स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट करते हुए उसे पटरी पर पटक दिया। जिंदा जलाने की धमकी तक दी गई। 

जानकारी के मुताबिक, सबनीगर मोहल्ले के रहने वाला 15 साल का नाबालिग अपने दोस्तों के साथ सुबह करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन घूमने गया था। दोस्तों ने बताया कि इस दौरान रेलवे ट्रैक पर इंजन खड़ा हुआ था। नाबालिक ने दोस्त से मोबाइल मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया. दोस्त ने नाबालिग से कहा कि मेरा मोबाइल टूटा है, मैं नहीं दे पाऊंगा. इतना सुनते ही नाबालिग इंजन पर चढ़ गया और पोज देने लगा. दोस्त ने बताया कि ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। वह अचानक उसकी चपेट में आया और गिर गया।

जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्टेशन पर असिस्टेंट स्टेशन मास्टर शुभांक पटेल मौजूद थे. उन्होंने तुरंत स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ को सूचना दी. उन्होंने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल रवाना किया. दूसरी ओर, नाबलिग के दोस्त ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी आनन-फानन में रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इस बीच आरपीएफ इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जाता है कि, नाबालिग के परिजनों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है. मृतक नाबालिक के शव का पोस्टमॉर्टिम जिला अस्पताल में करवाया गया. नाबालिक के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत रेलवे प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. जबकि, स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि लोग अपनी जान के प्रति जागरूक नहीं हैं. स्टेशन पर अनावश्यक आना पूर्णता मना है. इसमें रेलवे विभाग की कोई लापरवाही नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट