Mradhubhashi
Search
Close this search box.

15 कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिया इस्तीफा, विधायक पर लगाया अभद्रता का आरोप

15 कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिया इस्तीफा, विधायक पर लगाया अभद्रता का आरोप

ग्वालियर कांग्रेस में मची उथलपुथल, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उभरे विरोध के स्वर

ग्वालियर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भले ही एक होने का दावा करते नजर आएं, लेकिन शहर में कांग्रेस नेताओं में आपसी विवाद खुलकर सामने आ रहे हैं। यहां तक कि कई नेताओं ने असंतोष जताना शुरू भी कर दिया है। शुक्रवार शाम पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने पद से इस्तीफा दे दिया।

विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही दलों के भीतर उठापटक जारी है। कर्नाटक की जीत से उत्साहित कांग्रेस में एक बार फिर से उथलपुथल मच गई। चुनाव से पहले शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। दरअसल, वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने विधायक प्रवीण पाठक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ग्वालियर के प्रभारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने 15 साथियों के भी इस्तीफे सौंपे हैं। यह इस्तीफे सीधे पूर्व नेता प्रतिपक्ष को सौंपे गए हैं। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि कोई बात थी तो उन्हें बताना था लेकिन मुझसे इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की गई। वे इस संबंध में पता करवा रहे हैं।

राजपूत के साथ कांग्रेस के 15 अन्य वरिष्ठ नेता शुक्रवार शाम को रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां इन्होंने ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस के ही विधायक प्रवीण पाठक पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ नेता अजय सिंह को अपने पद से मुक्त करने के इस्तीफे सौंप दिए। मामले में मीडिया प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट