Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: भीषण गर्मी के बावजूद इन जिलों में होगी बारिश, नौतपा में भी बारिश के आसार | 44.5 डिग्री पहुंचा पारा

MP Weather Update

MP Weather: नौतापा में होगी बारिश , नर्म पड़ेंगे नौतापा के तेवर

MP Weather: प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल बने हुए हैं इसका कारण है कि अरब सागर से आ रही नमी। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। बादल छाने के बाद भी ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों और भोपाल, सागर, में गर्मी के तेवर तीखे हैं। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया। खजुराहो देश का पांचवा सबसे गर्म शहर रहा।

भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में होगी बारिश

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो दिन तक भीषण गर्मी पड़ेगी। नौतपा पर बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इस बार 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में बारिश के आसार बन रहे हैं। जबलपुर और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल बिहार से लेकर तेलंगाना तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ राज्य से गुजर रही है।

इस कारण बदला मौसम

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर से नमी आने के कारण इंदौर, उज्जैन में बादल बने हुए हैं। साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है। उधर, द्रोणिका लाइन के असर से छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभाग के आस-पास जे इलाकों में बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 25 मई से एक बार फिर रुक-रुककर बारिश हो सकती है। 25 मई से दो जून तक नौतपा राणे वाला है। इस दौरान सूरज की किरणें पृथ्वी पर ज्यादा समय तक रहती हैं। 14 घंटे से अधिक समय तक सूर्य की मौजूदगी रहने से गर्मी के तेवर तीखे रहते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट