Mradhubhashi
Search
Close this search box.

14 -14 लाख की इनामी नक्सली ढेर, सीएम ने बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स को दी बधाई

14 -14 लाख की इनामी नक्सली ढेर, सीएम ने बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स को दी बधाई

मध्यप्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो महिला नक्सलियों को पुलिस फोर्स में एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र के पास नक्सली और पुलिस में जमकर मुठभेड़ हुई। नक्सलियों की तरफ से फायरिंग की गई तो।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया।घटना देर रात की बताई जा रही है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश पुलिस को दो नक्सली मार गिराए जाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी सफलता है। कल 21 अप्रैल की रात्रि बालाघाट के गढ़ी क्षेत्र में हॉक फोर्स एवं बालाघाट पुलिस की नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में दो दुर्दांत महिला नक्सली धराशायी हुईं ।

दोनों नक्सली एरिया कमेटी मेंबर होकर कई वर्षों से नक्सल गतिविधियों में संलग्न थीं। प्रत्येक पर 14- 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुट्ठभेड़ के पश्चात इन दोनों के पास से थ्री नॉट थ्री (303) राइफल बरामद की गई हैं। गौरतलब है कि गत डेढ़ वर्ष में मध्य प्रदेश पुलिस ने नक्सलवादियों के विरुद्ध ऐतिहासिक कार्यवाही की है जिसमें 8 नक्सली मारे गए हैं | इन पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम था | इनमें दो डिविजनल कमेटी मेंबर भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट