Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, बचाने आए दोस्त भी घायल

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर में शुक्रवार को स्कूली छात्रों के बीच विवाद में एक छात्र की हत्या कर दी गई। जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक का नाम शिवम पिता मानसिंह चौहान निवासी गौरीनगर बताया गया है। चाकू मारने वाला आरोपी बैचमेट ही है।

कहासुनी में उतारा मौत के घाट

शिवम स्कूल की किसी लड़की के साथ बात करता था। इसी बात पर आरोपी छात्र ने आपत्ति जताई थी। इसे लेकर दोनों में कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि नंदानगर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में शिवम, नरेंद्र मुकुल कोरी और नितिन मथुरा चौरसिया 11वीं में पढ़ते हैं। घायल छात्र नितिन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर स्कूल से शिवम, नरेंद्र और अन्य छात्र माधव के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपी छात्र आया। उसने बिना कुछ कहे चाकू निकालकर शिवम के पेट में घोंप दिया। वो बचाने गए, तो आरोपी ने उन पर भी वार किया। इसके बाद आरोप भाग गया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

स्कूल से घर जा रहे थे तीनों

घायल नितिन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीनों स्कूल से शिवम, नरेंद्र और अन्य छात्र माधव के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपी छात्र आया। उसने एक मिनट बात की। बिना कुछ कहे चाकू निकालकर शिवम के पेट में घोंप दिया।

बताया जाता है कि शिवम और आरोपी छात्र के बीच पहले से स्कूल में विवाद चल रहा था। इससे पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी है। शुक्रवार को जब आरोपी हमला करने आया, तो लगा कि वह शिवम से बात करेगा, उसने एकाएक चाकू से हमला कर दिया। मृतक शिवम का छोटा भाई शुभम है। पिता मजदूरी करते हैं। वहीं, नरेंद्र के पिता सिलाई का काम करते हैं। उसकी एक बड़ी बहन और छोटा भाई भी है। नितिन के पिता फलों का ठेला लगाते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट