Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बयान पर बवाल मचने के बाद श्वेता तिवारी ने मांगी माफी कहा,’ बात के गलत मायने निकाले गए’

भोपाल। विवादित बयान देने के बाद टीवी कलाकार श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295ए के तहत केस दर्ज किया गया है। श्वेता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में भगवान को लेकर एक बयान दिया, जिस पर विवाद शुरू हो गया। हालांकि विवाद के बाद श्वेता तिवारी ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। उनके बयान के गलत मायने निकाले गए है और बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं और भगवान के बारे में ऐसा कभी नहीं कह सकतीं।

गृह मंत्री ने कही थी एक्शन की बात

गौरतलब है अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि ,’मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंडर गारमेंट्स से भगवान को जोड़कर उन्होंने अपनी मुश्किलें बढ़ा दी थी। बवाल मचने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

अदाकारा श्वेता तिवारी के बयान की निंदा करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैंने यह वीडियो देखा और सुना है और जिसके बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे के अंदर मामले के तथ्यों और विषयों की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाए। जिसके बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा।

कार्रवाई की हुई थी मांग

श्वेता तिवारी के बयान के बाद संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बड़ा बयान दिया था इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अपील की थी कि इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में रोकी जाए और श्वेता तिवारी पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा था कि हीरोइन श्वेता तिवारी ने जिस प्रकार हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे ऐसा लगता कि फिल्म के हीरोइन हीरो डायरेक्टर ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का ठेका लेकर रखा हुआ है। वही संस्कृति बचाओ मंच ने श्वेता तिवारी के बयान का विरोध किया था। इसके बाद श्वेता तिवारी से सार्वजनिक रूप से इस बयान पर माफी मांगने की बात कही थी।

बयान पर मचा बवाल

गौरतलब है कि एक वेब सीरीज को लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल पहुंची अदाकारा ने ओपन प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक विवादित बयान दिया था। वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होने वाली है। वहीं चर्चा के दौरान श्वेता तिवारी ने अंडर गारमेंट्स को भगवान से जोड़ दिया था। इस दौरान उनके मुंह से निकले कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। जिसके बाद से इस बयान की निंदा की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट