हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्य रिमांड पर, छह को कोर्ट ने भेजा जेल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्य रिमांड पर, छह को कोर्ट ने भेजा जेल

हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्य रिमांड पर, छह को कोर्ट ने भेजा जेल

भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिज्ब-उत-तहरीर यानी एचयूटी के 16 सदस्यों की रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया। एनआईए कोर्ट के विशेष जज रघुवीर यादव ने दस लोगों को फिर से रिमांड पर भेज दिया है, जबकि छह सदस्यों को जेल भेजने के आदेश जारी किए। इन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 एवं आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।

हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्य रिमांड पर, छह को कोर्ट ने भेजा जेल
हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्य रिमांड पर, छह को कोर्ट ने भेजा जेल

हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी)

एनआईए ने 9 मई को भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनका 19 मई तक रिमांड मिला था। शुक्रवार को इसकी समयसीमा खत्म होने के बाद उन्हें एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के साथ-साथ अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमी एनकाउंटर अचारपुरा पहाड़ी पर बनाए गए फार्महाउस पर इन संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग हुई थी। भोपाल एटीएस ने अलग-अलग ट्रेनिंग कैंपों पर दबिश देकर सर्च आॅपरेशन किया। दबिश के दौरान एटीएस संदिग्ध आतंकियों को ट्रेनिंग कैंप पर भी ले गई। बैरसिया डेम के पास बने फॉर्म हाउस और भोजपुर नीमखेड़ा गांव में कैंप में ट्रेनिंग ली। एटीएस फॉर्म के मालिक से भी पूछताछ कर रही है।