Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रेन के सामने आये ट्रक के उड़े परखच्चे

इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ड्राइवर की सुझभुज से शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल रेलवे स्टेशन पर एक लोडिंग वाहन चालक अपने वाहन को ट्रेक पर ही छोड़कर चला गया। ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक तो लगाए लेकिन फिर भी वाहन में टक्कर लग गयी और ट्रैन पटरी से उतर गयी।

देर रात एक निजी वाहन के प्लेटफार्म पर आने के बाद भोपाल से आ रही इंटरसिटी ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए फिर भी ट्रैक पर खड़ी लोडिंग वाहन को ट्रैन ने टक्कर मार दी। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लोडिंग गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शराबी लोडिंग वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने की बात की। रेलवे पीआरओ ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में वाहन को रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर में ले आया जिसके बाद ये घटना हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट