इंदौर के मैकेनिकल इंजीनियर ने बनाया कोरोना से बचाव के लिए अनोखा मास्क - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

इंदौर के मैकेनिकल इंजीनियर ने बनाया कोरोना से बचाव के लिए अनोखा मास्क

कोरोना मास्क

इंदौर. इंदौर शहर हमेशा से नए-नए प्रयोग करने में आगे रहा हैं। जिससे शहर के साथ ही देश की जनता को फायदा पहुंचता रहा हैं। शहर के मेकेनिकल इंजीनियर ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जिससे कोरोना से बचने में अब आसानी होगी। मास्क की गुणवत्ता के लिए लैब में जांच के लिए अप्लाई भी किया हैं।

मैकेनिकल इंजीनियर युवक ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो शतप्रतिशत कोरोना व ब्लैक फंगस को रोकने में कारगर सिध्द हो सकता हैं। मास्क निर्माण करने वाले युवक जुबेर खान ने बताया कि मास्क को 30 मिनट में तैयार किया जा सकता है। और इस मास्क में जो कीटाणु को मारने के लिए तीन प्रकार के केमिकल बताए गए हैं उनका इसमें उपयोग किया गया है। 2% अल्कोहल प्लस वाटर, डेटॉल प्लस वाटर, नमक प्लस वाटर, और यह सभी चीजें आसानी से घर में भी उपलब्ध रहती हैं जिससे कि मास्क बनाने में काफी आसानी होती है। इस मास्क में दो नली का भी उपयोग किया गया है ताकि ऑक्सीजन को अंदर किया जा सके और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर भेजा जा सकें।