Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विकास योजना के लिए साप्ताहिक प्लान आपके पास होना चाहिए- कलेक्टर सोमेश मिश्रा

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की सघन समीक्षा की जिसमें निर्देश दिए कि विकास योजनाओं के सफल संचालन एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए साप्ताहिक प्लान आपके पास होना चाहिए ।

बैठक में कलेक्टन ने निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति अत्यन्त कम है। प्रदेश स्तर पर भी इसे गम्भीरता से लिया गया है। जिला स्तर पर जो समीक्षा होगी उसमें सबसे अधिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 5 एवं बाटम 5 की रैकिंग की जाएगी। जो निरंतर टॉप 5 में रहते हैं उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया जाएगा एवं निरंतर बॉटम 5 में रहने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। मंशा यह है कि जो कार्य का लक्ष्य निर्धारित है वह निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। आवास योजना के अंतर्गत जो आवास लिए गए हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करवाए। जिन आवास योजनाओं की किस्त नहीं मिली है उस पर तत्काल कार्यवाही करें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामूदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय का समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करें। मनरेगा योजना में लेबर बजट के अनुसार तत्काल कार्यवाही कर लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रयास यह हो की अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार मिले एवं कार्य समय पर पूर्ण हो।

बैठक में वर्चुअल रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुडे हुए थे। बैठक में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति करण वरिष्ट डाटा मेनेजर श्री धीरज ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप यंत्री, परियोजना अधिकारी मनरेगा, आवास एवं एसबीएम, परियोजना अधिकारी पंचायत प्रकोष्ट, जिला आडिटर, समस्त एपीओ मनरेगा, लेखाअधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट