Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिना पैसे के भी IRCTC से बुक कर सकते हैं टिकट, जानिए कैसे 

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों की संख्‍या अधिक है, जिस कारण भारतीय रेलवे की ओर से 211 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। ये सभी ट्रेनें रेवले यूपी-बिहार और अन्‍य राज्‍यों के लिए चलाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप घर जाने वाले हैं, तो इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं अगर आप पैसा नहीं होने के कारण ट्रेनों में टिकट की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है।

IRCTC की ओर से एक ऐसी सुविधा यात्रियों के लिए दी गई है, जो बिना किसी परेशानी के पैसा नहीं होने पर भी टिकट की बुकिंग करके ट्रेन में सफर कर सकेंगे। दरअसर, IRCTC ने CASHe के साथ ट्रेवेल नाऊ और पे लेटर (Travel Now Pay Later) सुविधा के तहत समझौता किया है। इसका मतलब है कि IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से अभी टिकट बुक करके सफर कर सकते हैं और बाद में इसका भुगतान करें।

आईआरसीटीसी की यह पेय लेटर सुविधा EMI ऑप्‍शन के साथ उलब्‍ध है, जो CASHe की ओर से प्रोवाइड कराया जा रहा है। ईएमआई विकल्‍प से आप टिकट बुकिंग डेट से 3 से 6 महीने के दौरान बुक कर सकते हैं। लोग इस सुविधा का लाभ दिवाली और छठ के दौरान भी बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं।

“Travel Now Pay Later” सुविधा नॉर्मल और तत्‍काल दोनों विकल्‍पों के लिए उपलब्‍ध है। इसका लााभ उठाने के लिए आपको कोई स्‍पेशल डाक्‍यूमेंट देने के आवश्‍यकता नहीं होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट