Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Guna Loksabha 2024: कौन है यादवेन्द्र यादव जिन्हे काँग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ बनाया अपना उम्मीदवार

Guna Loksabha 2024 कौन है यादवेन्द्र यादव (yadvendra singh yadav) जिन्हे काँग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ बनाया अपना उम्मीदवार

Guna Loksabha 2024: राव यादवेन्द्र सिंह होंगे गुना – शिवपुरी से काँग्रेस उम्मीदवार

Guna Loksabha 2024: नईदिल्ली – काँग्रेस ने 14 लोकसभा सीटों के लिए सूची जारी कर दी है , जिसमें मप्र की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किये गए है जिनमे सबसे महत्वपूर्ण गुना- शिवपुरी लोकसभा (Guna Loksabha) से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ राव यादवेन्द्र सिंह यादव (yadvendra singh yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है , वही विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रताप भानु शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है और दामोह से तरवर सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है ।

Guna Loksabha 2024: कौन है यादवेन्द्र यादव

Guna Loksabha 2024: यादवेंद्र सिंह यादव (yadvendra singh yadav)भाजपा के दिग्गज नेता और मुंगावली के पूर्व विधायक स्व देशराज सिंह यादव के सुपुत्र है, वे पहले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे और उन्होंने 22 मार्च 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भोपाल में काँग्रेस के सदस्यता ग्रहण की थी।

इससे पूर्व उनकी माताजी बाई साहब यादव जिला पंचायत अशोकनगर अध्यक्ष पद पर रह चुकी हैं। वर्तमान में उनके सगे भाई अजय प्रताप सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष है और उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है ,इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया हुआ था और बड़े भी तो काँग्रेस से टिकिट मिलने के बाद उन्होंने भाजपा से त्याग पत्र दे दिया था ।

Guna Loksabha 2024: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मुंगावली से यादवेंद्र सिंह यादव (yadvendra singh yadav) को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया था और वे लगभग 5000 वोट से चुनाव हार गए थे , काँग्रेस प्रत्याशी बनाने के बाद उनके भाई ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे , चूंकि अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष ने चंदेरी से विधानसभा चुनाव लड़ा था और उनकी जीत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था जिस पर यादवेंद्र यादव के भाई अजय प्रताप सिंह यादव ने चुनाव लड़ा और जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और वर्तमान में वे जिला पंचायत अशोकनगर के अध्यक्ष हैं ।

Guna Loksabha 2024: यादवेन्द्र सिंह यादव (Yadvendra singh yadav) के पिताजी स्वर्गीय देशराज सिंह यादव (Deshraj Singh Yadav) भारतीय जनता पार्टी में काफी दिग्गज नेता माने जाते थे और जो हमेशा से ही सिंधिया परिवार के खिलाफ प्रखर रहते थे उन्होंने दो बार स्व माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी लोकसभा का चुनाव लड़ा है वर्तमान में यादवेंद्र यादव की पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य और माताजी भी जिला पंचायत सदस्य है।

क्यों थामा काँग्रेस का हाथ

भोपाल में उन्होंने बताया की मेरे पिता स्व. राव देशराज सिंह यादव मुंगवाली से तीन बार विधायक रहे। मेरे पिता ने इस क्षेत्र में भाजपा को खड़ा करने में बहुत मदद की। यादवेंद्र ने पीसीसी में चर्चा के दौरान बताया कि हमारे परिवार ने भाजपा की सेवा की, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आए तो अशोकनगर में पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होने लगी।

अशोकनगर में एसटी/एससी की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया । भ्रष्टाचार बढ़ गया है। अब भाजपा की विचारधारा नहीं बची है। सभी अपना पेट भरने में लगे हुए है। मैंने अपने क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं से बात की तो सभी ने कांग्रेस ज्वाइंन करने की बात कही और सभी की सलाह मानकर मैंने काँग्रेस जॉइन की है ।

14 नामों की इस लिस्ट में अन्य 3 नाम झारखंड के 4 नाम तेलंगाना 3 मध्यप्रदेश और बाकी 4 उत्तर प्रदेश से उम्मीदवारों के है

1 झारखंड 11 खूंटी-एसटी कालीचरण मुंडा
2 झारखंड 12 लोहरदगा-एसटी सुखदेव भगत
3 झारखंड 14 हजारीबाग जय प्रकाशभाई पटेल 4 मध्य प्रदेश 4 गुना राव यादवेंद्र सिंह
5 मध्य प्रदेश 7 दमोह तरवर सिंह लोधी
6 मध्य प्रदेश 18 विदिशा प्रताप भानु शर्मा7 तेलंगाना 1 आदिलाबाद – एस.टी डॉ सुगुना कुमारी चेल्मला
8 तेलंगाना 4 निजामाबाद तातिपर्थी जीवन रेड्डी
9 तेलंगाना 6 मेडक नीलम मधु
10 तेलंगाना 14 भोंगीर चमाला किरण कुमार रेड्डी11 उत्तरप्रदेश। 12 गाज़ियाबाद श्रीमती डॉली शर्मा
12 उत्तरप्रदेश। 14 बुलन्दशहर शिवराम वाल्मिकी
13 उत्तरप्रदेश। 30 सीतापुर नकुल दुबे
14 उत्तरप्रदेश। 63 महाराजगंज वीरेंद्र चौधरी

list of congress candidates

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट