Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्या छत्तीसगढ़ में बजरंग दल को बैन करेगी कांग्रेस सरकार ? सुनिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ?

क्या छत्तीसगढ़ में बजरंग दल को बैन करेगी कांग्रेस सरकार ? सुनिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है। इसके बाद अब चुनाव में बजरंग दल सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी एक रैली में भाषण की शुरुआत भी जय बजरंगबली के नारे से की। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए बजरंग बली को ताले में बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान श्री राम को ताले में बंद रखा और अब जय बजरंग बली बोलने वालों पर पाबंदी लगाना चाहती है। अब कांग्रेस इस मसले पर पीछे हटती नहीं दिख रही है।

जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाएंगे – सीएम बघेल

इस सियासी अखाड़े में अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी कूद गए हैं। उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाएंगे। भूपेश बघेल ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि ये लोग बजरंग का नाम जोड़कर गुंडागर्दी करते हैं। ऐसे गुंडों को कानून हाथ में लेने का हक़ नहीं है। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने इन पर शिकंजा कसा है और जरूरत पड़ी तो हम बजरंग दल को बैन भी करेंगे।

https://youtube.com/shorts/ex5IvyomO80?feature=share

पीएम मोदी को सीएम बघेल का जवाब

पीएम मोदी के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कांग्रेस ने भगवान श्री राम को ताले में बंद रखा’ पर भी पलटवार किया भूपेश बघेल ने कहा कि ये लोग झूठ ही बोलते हैं। भगवान श्री राम के मंदिर का तो ताला ही राजीव गांधी सरकार ने खुलवाया था। भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान श्री राम और बजरंग बली हमारे आराध्य देवता हैं, लेकिन ये लोग उनका नाम लेकर गुंडागर्दी करना चाहते हैं।इस पूरे मसले के बीच तेलंगाना में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मेनिफेस्टो का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया। हैदराबाद में कांग्रेस के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में बजरंग दल के लोग जुटे और जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट