Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब खेल मंत्री पर अनुराग ठाकुर पर क्या आरोप लगा गई रेसलर विनेश फोगाट ?

अब खेल मंत्री पर अनुराग ठाकुर पर क्या आरोप लगा गई रेसलर विनेश फोगाट ?

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब रेसलर विनेश फोगट ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने का आरोप लगाया। विनेश फोगट ने कहा कि ‘हमने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करने के बाद अपना विरोध ख़त्म कर दिया था। सभी एथलीटों ने उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था. लेकिन खेल मंत्री ने एक समिति बनाकर, मामले को दबाने की कोशिश की और कोई कार्रवाई नहीं की गई.’

बृज भूषण सिंह ने लगाए नए आरोप

WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि धरना दे रहे पहलवान अब खेलने लायक बचे नहीं हैं उनमे जीतने की काबिलियत नहीं बची है। उनके खेलने की उम्र खत्म हो चुकी है, तो अब वे जूनियर खिलाड़ियों का हक मार रहे हैं और टूर्नामेंट्स नहीं होने दे रहे। बृज भूषण शरण सिंह ने अब इस मामले में अब खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि जिन अध्यक्ष से घुल-मिलकर रहते थे, परिवार में आते थे।

आप उनके घर आते थे, जैसे एक परिवार हों। तब आपने कोई शिकायत नहीं की। आपको तब सारी दिक्कत हो जाती है, जब हम एक पॉलिसी लेकर आता हूं कि ओलंपिक में कौन जाएगा, कौन नहीं जाएगा, ये नियम बनाता हूं, तभी आपको साड़ी तकलीफें होती है। बृजभषण ने आगे कहा कि दुनिया का कोई देश खिलाड़ियों को इतनी सहूलियत या पैसा नहीं देता, जितना हमारा देश देता है। कई देश तरसते हैं कि काश, हमें भारत से मौका मिलता।”

पहलवान बजरंग पुनिया ने किया पलटवार

बृजभूषण के आरोपों पर पहलवान बजरंग पुनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि हम ओलंपिक में चयन के लिए पेश किए गए नए नियमों का विरोध नहीं कर रहे हैं. यह बात तो उन्‍होंने (बृजभूषण सिंह) कही है कि हमने ओलंपिक के लिए कुछ नियम बनाए हैं और इसलिए ये एथलीट विरोध कर रहे हैं. यह प्रदर्शन यौन उत्पीड़न के खिलाफ है. अगर मैं ओलंपिक नियम के बारे में बात करता हूं, तो महासंघ ओलंपिक से आने वाले एथलीटों का ट्रायल लेंगे, जो भी वे चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट