Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार जिले को करेंगे मोतियाबिंद मुक्त….30 हजार आपरेशन करना लक्ष्य

धार जिले को करेंगे मोतियाबिंद मुक्त….30 हजार आपरेशन करना लक्ष्य

श्री रणछोड़दास बापू चेरीटेबल हाॅस्पिटल राजकोट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई ने प्रेस वार्ता में कहा फेको मशीन से बिना टांके लगाए होंगे आपरेशन

आशीष यादव- धार/ साल 1968 में गुरुश्री रणछोड़दासजी ने धार में आंखों के आपरेशन के लिए कैंप आयोजित किया था। इसलिए हमने संकल्प लिया है कि सबसे पहले धार जिले को हम मोतियाबिंद से मुक्त करेंगे। हमारा लक्ष्य प्रदेश में निःशुल्क रूप से 30 हजार मोतियाबिंद आपरेशन करने का लक्ष्य है। ट्रस्ट द्वारा अभी तक देश के विभिन्न प्रांतों में 20 लाख मोतियाबिंद के आपरेशन निःशुल्क किए जा चुके हैं। ट्रस्ट द्वारा एक वर्ष से लेकर 100 वर्ष की उम्र तक के लोगों के आपरेशन किए जाएंगे।

यह बातें श्री रणछोड़दासजी बापू चेरीटेबल हास्पिटल राजकोट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वसानी ने बुधवार को यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद के आपरेशन फेको मशीन से बिना टांके लगाए किए जाते हैं। तत्पश्चात साफ्ट फोल्डेबल लैंस लगाए जाते हैं। बाजार में इसका खर्च 20 हजार रुपये आता है, किंतु यहां आपरेशन निःशुल्क किए जा रहे हैं। 19 अक्टूबर से 19 मार्च 2024 तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नेत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविर में मोतियाबिंद के चिह्नित नेत्र रोगियों को यहां लाकर निश्शुल्क आपरेशन किए जाएंगे। श्री रणछोड़दासजी गुरु ने कहा कि मरीज मेरे भगवान हैं और मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना। हमारा भी लक्ष्य है कि किसी गरीब और जरूरतमंद लोगों की पैसे के अभाव में आंखों की रोशनी न जाए। इसी को ध्यान में रखकर निर्धन व गरीब तबके के लोगों को मोतियाबिंद के आपरेशन वर्षों से निःशुल्क किए जा रहे है। बदनावर में आंखों के आपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीनें लाई गई हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित सभी पत्रकार मौजूद थे।

इंफेक्शन को लेकर सावधानी पर दिया जोर
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा किए गए प्रश्न के उत्तर में प्रवीण भाई ने कहा कि निश्चित रूप से आप सभी पत्रकारों ने आंखों के आपरेशन में इंफेक्शन होने के खतरे के बारे में प्रश्न किया है। इस बारे में हम अतिरिक्त सावधानी रखेंगे, ताकि जब तक हमारा शिविर जारी रहेगा तब तक किसी तरह की समस्या न हो। आपरेशन थियेटर को हम बहुत आदर्श मानक पर स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इंदौर के विशेषज्ञ डाक्टर को हमने शिविर के लिए अनुबंधित किया है, जिनके द्वारा ही आपरेशन किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट