Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंतर्राज्यीय सीमा पर की जा रही है सघन चेकिंग : लगातार दूसरे दिन 2 व्यक्तियों से 3.5 लाख रुपए जप्त

अंतर्राज्यीय सीमा पर की जा रही है सघन चेकिंग : लगातार दूसरे दिन 2 व्यक्तियों से 3.5 लाख रुपए जप्त

थाना प्रभारी श्री दीपक डेहरिया ने मृदुभाषी मीडिया को विस्तार से संवाददाता साहिल को अवगत कराया

जिला पांढुर्णा के कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर राज्यीय सीमा (महाराष्ट्र राज्य) से लगे हुए चेकिंग नाकों पर लगे चेकिंग दलों को जिला पांढुर्णा की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 24 घंटे लगातार चेकिंग की जा रही है जो आज दिनांक 18.10.23 को एसडीएम सौंसर अंकिता त्रिपाठी एवं एसडीओपी सौंसर डीव्हीएस नागर मार्गदर्शन-निर्देशन में तथा थाना प्रभारी लोधीखेड़ा उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया के नेतृत्व में आज सतनूर SST बैरियर परिवहन चेकिंग नाका पर चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 3,50,000 रुपए जप्त किए गए हैं जिसमें

  1. वाहन क्रमांक MH49AS3330 में रितेश दीपाने पिता अशोक दीपाने उम्र 39 साल निवासी जरीपटका नागपुर से 100000 रुपए
  2. वाहन क्रमांक MH49U0202 में संजय पिता कृष्णा गवड उम्र 55 साल निवासी कलमना मार्केट नागपुर से 2.5 लाख रुपए जप्त किए गए हैं
    उक्त कार्यवाही में थाना लोधीखेड़ा के आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी, विशेष सशस्त्र बल के सउनि द्विवेदी, C/451 महेंद्र, c/ 1008 दिलीप , c/348 कमलेश एवं परि.उनि अनामिका की सराहनीय भूमिका रही एवं SST टीम में दल प्रभारी दिलीप परतेती,रोजगार सहायक अजय यादव,प्रवीण ताजने, ग्राम कोटवार मयूर डोंगरे, सुनील गजभिए की अहम भूमिका रही। पांढुर्णा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण चेकिंग दल की प्रशंसा की है तथा पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट