Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्या मध्यप्रदेश का सियासी गणित बिगाड़ेगी | BSP की बहुजनराज अधिकार यात्रा

क्या मध्यप्रदेश का सियासी गणित बिगाड़ेगी , BSP की बहुजनराज अधिकार यात्रा

मध्यप्रदेश में फिर एक बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) सक्रीय हो गयी है और बहुजनराज अधिकार यात्रा निकाल रही है

एक दौर था जब मध्य प्रदेश की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का स्थान तीसरे नंबर पर आने लगा था। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) 2 सीटों पर ही सिमट कर सीमित रह गई। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने एक बार सक्रीय हो गयी है और एलान किया कि वह मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसको लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी हो गई हैं। दरअसल बहुजन समाज पार्टी अपने जनाधार को जुटाने के लिए आने वाले 26 अप्रैल से बहुजनराज अधिकार यात्रा शुरू कर दी है।

यात्रा की शुरुआत ग्वालियर जिले से हुई , जो मध्य प्रदेश के कई जिलों से गुजरती हुई 1 महीने के बाद भोपाल में समाप्त होगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आदिवासी और दलित समाज का अच्छा खासा दखल है इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में आदिवासियों के लिए 57 सीट, और अनुसूचित जाति के लिए 35 सीट आरक्षित हैं। बहुजन समाज पार्टी अधिकतर अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए ही काम करती है ऐसे में 35 सीटों पर समीकरण जमाने के लिए पार्टी चुनावी तैयारी में लग गई है।

बताया जा रहा है कि बीते विधानसभा चुनाव 1993 और 1998 मैं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की 11- 11 सीटें आई थी। 2008 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सीटें कम हुई लगभग 7 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी से मिट गई। देखने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी तीसरी पार्टी के रूप में उभर कर आई थी।

लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) 2 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। ऐसे में एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव आ चुके हैं। तो बहुजन समाज पार्टी ने फिर से एक बार मध्य प्रदेश में अपनी सक्रियता को दर्ज कराया है। सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव के दौरान तीन बड़ी सभाएं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती कर सकती हैं। बहुजन समाज पार्टी का ग्वालियर चंबल और विंध्य के कुछ इलाकों में अच्छा वर्चस्व है। अब देखना होगा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कितनी सक्रियता दर्ज करवाती है |

#बहुजन_राज_अधिकार_यात्रा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट