Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस को क्यों बताया ओबीसी आरक्षण का विरोधी

मंत्री भुपेंद्र सिंह

भोपाल. ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस मूल रूप से ओबीसी की विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 1955 में जवाहरलाल नेहरू ने जातिगत आधार पर जनगणना का काम न रोका होता तो इसके आरक्षण का लाभ मिल सकता था।

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ओबीसी वर्ग को राज्य में 27 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार हर संभव कदम उठा रही है। इसके लिए विधानसभा में एक स्टैंडिंग कमेटी भी बनाई जा रही है। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के सागर स्मार्ट सिटी को लेकर किए ट्वीट पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सागर के सभी 48 वार्डों में खेल मैदान बना रही है। अन्य सुविधाओं का भी वहां और पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है।

वही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कानूनी विषयों तथा कोरोना के चलते राज्य में फिलहाल आगामी करीब छह माह तक नगरीय निकायों के चुनाव होना मुश्किल है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट